कोलकाता, 19 जून। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)  ने नॉन एग्जीक्यूटिव के लिए नई ट्रांसफ़र स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम का लाभ एक सब्सीडियरी से दूसरी सब्सीडियरी में तबादला कराने के लिए लिया जा सकता है। इसके एवज में एक लाख रुपए भी मिलेंगे।

कोल इंडिया लिमिटेड की 466वीं बोर्ड मीटिंग में Re Deployment of Surplus Manpower by Grant of Incentive को अंतिम रूप दिया गया था। 19 जून, 2024 को इसे लागू करने संबंधी आदेश जारी किया गया। इस स्की के तहत सरप्लस मैनपॉवर के एक सब्सीडियरी से दूसरी सब्सीडियरी में ट्रांसफ़र पर एक लाख रुपये के इंसेंटिव का प्रावधान रखा गया है। यह प्रोत्साहन राशि संबंधित कामगार को एकमुश्त दी जाएगी।

योजना के तहत ट्रांसफ़र कराने के लिए कुछ नियम शर्तें भी रखी गई हैं। इस योजना का लाभ उन कामगारों को मिलेगा, जो नियमित हैं और जिनकी सेवा 5 वर्ष शेष है। अनुषांगिक कंपनियां अपनी अवाश्यकता की जानकारी सीआईएल के कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध को देंगी। कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध विभाग द्वारा किस सब्सीडियरी में कितने कामगारों की कमी है, इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद इच्छुक नॉन एग्जीक्यूटिव द्वारा ट्रांसफ़र के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

  • Website Designing