नई दिल्ली, 16 अगस्त। कोयला कामगारों के वेतन समझौते के लिए गठित जेबीसीसीआई की 6वीं बैठक की सूचना जारी कर दी गई है। यह बैठक दो सितम्बर को कोलकाता स्थित सीआईएल मुख्यालय में 11.45 बजे से आयोजित होगी। पिछली बैठकों की तरह इस दफे समय का निर्धारण नहीं किया गया है। लिहाजा बैठक लंबी चल सकी है।
दो अगस्त को यूनियन नेताओं की कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी के साथ बैठक हुई थी। इसमें कोयला मंत्री ने कोल सचिव से जेबीसीसीआई बैठक को प्राथमिकता देने कहा था। बैठक का अंतराल घटाने और अवधि बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हुई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि कोल इंडिया प्रबंधन 6वीं बैठक को गंभीरता दिखाएगा।
यहां बताना होगा कि जेबीसीसीआई की अब तक पांच बैठकें हो चुकी हैं। इन बैठकों में मिनिमम गारंटी बेनिफिट (एमजीबी) को लेकर बात आगे नहीं बढ़ सकी है। जेबीसीसीआई की पहली बैठक 17 जुलाई, 2021 को हुई थी। द्वितीय बैठक 15 नवम्बर और तृतीय, चौथी बैठक क्रमशः 16 फरवरी एवं 22 अप्रेल, 2022 को हुई थी। 5वीं बैठक एक जुलाई को हैदराबाद में आयोजित की गई थी।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …