नई दिल्ली, 14 फरवरी। कोल इंडिया एवं अनुषांगिक कपंनियों के अस्पतालों व औषधालयों में नियोजित नर्सों ने कॅरियर ग्रोथ, भत्ते आदि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया एवं चेयरमैन के नाम ज्ञापन सौंपा।
कोल इंडिया नर्सेस एसोसिएशन के बैनर तले यह प्रदर्शन सीआईएल की सभी इकाइयों में किया गया। एसोसिएशन ने कोल इंडिया लिमिटेड प्रबंधन के समक्ष निम्न प्रमुख मांग रखी है :
- नर्सिंग भत्ता 400 से बढ़ाकर 7200 रुपए प्रति माह किया जाए।
- पोशाक भत्ता 4500 से बढ़ाकर 21600 रुपए प्रति वर्ष किया जाए।
- नर्सिंग कर्मचारियों को भी गैर अधिकारी से अधिकारी संवर्ग में पदोन्नत किया जाए।
- अन्य सार्वजनिक कंपनियों की तरह कोल इंडिया में भी स्टॉफ नर्स से बदलकर नर्सिंग अधिकारी नाम किया जाए।
कोल इंडिया नर्सेस एसोसिएशन ने जेबीसीसीआई के सदस्यों से भी उनकी मांगों को 16 फरवरी को होने वाली बैठक में रखने अपील की है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …