कोलकाता। कोल इंडिया पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (Coal India Pensioners Welfare Association) , कोलकाता के एक प्रतिनिधिमंडल ने सीआईएल (CIL) चेयरमैन पीएम प्रसाद से मुलाकात की।

सीआईएल के कोलकाता स्थिति मुख्यालय में हुई इस मुलाकात के दौरान कोल इंडिया पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने पेंशन में वृद्धि को लेकर चेयरमैन से चर्चा की। मेडिकेयर स्कीम के लिए जीवन काल सीमा में वृद्धि सहित अन्य ज्वलंत मुद्दे को भी चेयरमैन के समक्ष रखा।

एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी प्रबीर के. मुखर्जी ने बताया कि उक्त मुद्दों को लेकर लिखित ज्ञापन भी सौंपा गया है। श्री मुखर्जी ने बताया कि चेयरमैन ने सभी मांगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।

 

  • Website Designing