नई दिल्ली, 01 अप्रेल। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) वित्तीय वर्ष 2024- 25 में 781.06 मिलियन टन (MT) के उत्पादन (Coal Production) आंकड़े पर पहुंचा है। यह आंकड़ा लक्ष्य 838 मिलियन टन से कम है, लेकिन 2023- 24 के उत्पादन 773.6 मिलियन टन से अधिक है।
सीआईएल की तीन अनुषांगिक कंपनियां एमसीएल, एनसीएल, डब्ल्यूसीएल ही उत्पादन लक्ष्य तक पहुंच सकी है। 2024- 25 कोल डिस्पैच का आंकड़ा 757.39 मिलियन टन पर पहुंचा है। जबकि टारगेट 838 मिलियन टन का था।
देखें कंपनीवार लक्ष्य और उत्पादन (आंकड़े मिलियन टन में) :
- BCCL : 45 – 40.5
- CCL : 100 – 87.55
- ECL : 54 – 52.03
- MCL : 225 – 225.17
- NCL : 139 – 139.00
- SECL : 206 – 167.49
- WCL : 69 – 69.12
- CIL : 838 – 781.06