कोरबा (IP News).  नेशनल कोज वेज एग्रीमेंट- XI के लिए गठित जेबीसीसीआई की पहली बैठक कब होगी, इस पर सभी की नजर है। इधर, बताया गया है कि कोल इंडिया प्रबंधन ने यूनियन को 30 जून को वर्चुअल बैठक किए जाने का प्रस्ताव दिया है। यूनियन से जुड़े जेबीसीसीआई सदस्य वर्चुअल मीटिंग के पक्ष में नहीं है।

इसे भी पढ़ें: अडानी ग्रुप की ऑस्ट्रेलियाई कंपनी को कोयले की बड़ी खदान मिली, कंपनी भारत के विद्युत संयंत्रों को सस्ते में कोयला करेगी एक्सपोर्ट

चारों यूनियन फिजिकली तौर पर बैठक करना चाहते हैं। यूनियन का मानना है कि वर्चुअल बैठक में बातों को ठीक तरह से नहीं रखा जा सकता है। चारों यूनियन के पदाधिकारी सीआईएल के प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे हैं।

यहां बताना होगा कि नेशनल कोज वेज एग्रीमेंट- X की अवधि 30 जून को खत्म हो रही है। पहले यह कहा गया था कि जेबीसीसीआई- XI की पहली बैठक 15 जून तक आयोजित कर ली जाएगी? लेकिन यह संभव नहीं हो सका।

इसे भी पढ़ें: CIL TO HELP SET UP OYGEN GENERATION PLANT AT ESI HOSPITAL, UJJAIN

इधर, जेबीसीसीआई से इंटक को बाहर रखने के खिलाफ कोलकाता हाईकोर्ट में डा. जी संजीवा रेड्डी के नेतृत्व वाले इंटक से सम्बद्ध राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन इंटक ने रिट याचिका दायर की है। इसकी सुनवाई 29 जून को होनी है। इसी तरह जबलपुर हाईकार्ट में दायर की गई याचिका पर 25 जून को सुनवाई होनी है। यह याचिका इंटक से सम्बद्ध राष्ट्रीय कोलयरी श्रमिक संघ (आरसीएसएस), एनसीएल के महामंत्री बिरेन्द्र सिंह बिस्ट ने दायर की है। दोनों की कोर्ट में सुनवाई आनलाइन होनी है। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि निश्चित तिथि पर सुनवाई हो पाएगी या नहीं।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing