कोलकाता, 11 मार्च। कोल इंडिया सेफ्टी बोर्ड की 58वीं बैठक चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में कोयला खदानों के सुरक्षा मानकों को बढ़ाने के लिए किए गए विभिन्न उपायों की समीक्षा की गई। सुरक्षा को लेकर भविष्य का रोडमैप तैयार करने विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान चेयरमैन श्री अग्रवाल ने कहा कि कोयला खनन जैसे खतरनाक उद्योग में शून्य दुर्घटना सुनिश्चित करना एक चुनौती है, जहां हम हर दिन प्रकृति के खिलाफ लड़ते हैं।
उन्होंने कहा कि निरंतर निगरानी के फलस्वरूप खदानों में शून्य नुकसान की संभावना सुनिश्चित करने में मदद मिल सकती है।
बैठक में प्रभात कुमार, महानिदेशक, खान सुरक्षा (डीजीएमएस), विनय रंजन, निदेशक (पी एंड आईआर), सीआईएल, बी वीरा रेड्डी, निदेशक (तकनीकी), पीएस मिश्रा, सीएमडी, एसईसीएल सहित ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि, सीएमओएआई, सुरक्षा बोर्ड के सदस्य, डीजीएमएस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में सहायक कंपनियों के सीएमडी और निदेशक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …