नई दिल्ली, 23 सितम्बर। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) प्रबंधन ने मानकीकरण समिति (Standardization committee) की बैठक तय कर दी है। यह बैठक 29 सितम्बर, 2024 को सीआईएल के नई दिल्ली स्थित कार्यालय में होगी। दोपहर तीन बजे आयोजित बैठक में कोयला कामगारों को मिलने वाले सालाना बोनस (पनफार्मेंस लिंक्ड रिवार्ड) को लेकर चर्चा होगी।

बैठक में बीएमएस से सुधीर घुरडे, मजरूल हक अंसारी, एचएमएस से नाथूलाला पाण्डेय, शिव कुमार यादव, एटक से रामेन्द्र सिंह, सीटू से डीडी रामनंदन सम्मिलित होंगे। इसी तरह अल्टरनेटिव मेंबर के तौर पर बीएमएस से यदगिरी सथाइहा, एचएमस से रियाज अहमद, एटक से हरिद्वार सिंह, सीटू से आरपी सिंह शामिल होंगे।

यहां बताना होगा कि 2023 में कोयला कामगारों को 85,000 रुपए बतौर बोनस (Bonus) मिला था। इस बार यूनियन के लोग एक लाख रुपए से अधिक बोनस की मांग कर रहे हैं।

सीआईएल के नेट प्रॉफिट में नेट 10 हजार करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। इस लिहाज से बोनस के लिए बैठक में बात की जाएगी। वित्तीय वर्ष 2023- 24 में कोल इंडिया को 37,369 करोड़ रुपए का लाभ हुआ। 2023- 24 में कोयला उत्पादन 773.63 मिलियन टन दर्ज किया गया था।

किस वर्ष कितना बोनस मिला :

2007 – 6,000
2008 – 8,350
2009 – 10,000
2010 – 15,000
2011 – 21,000
2012 – 26,500
2013 – 31,500
2014 – 40,000
2015 – 48,500
2016 – 54,000
2017 – 57,000
2018 – 60,500
2019 – 64,700
2020 – 68,500
2021 – 72,500
2022 – 76,500
2023 – 85,000

  • Website Designing