नई दिल्ली, 02 जुलाई। चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही (अप्रेल- जून) में कोल इंडिया (Coal India) ने कोयला उत्पादन लक्ष्य को पार किया है। 189.17 मिलियन टन के मुकाबले 189.28 मिलियन टन (MT) उत्पादन दर्ज किया गया। देखें अनुषांगिक कंपनीवार लक्ष्य और उत्पादन (आंकड़े मिलियन टन में) :
कंपनी लक्ष्य उत्पादन
- बीसीसीएल : 10.4 – 10.53
- सीसीएल : 20.88. – 19.19
- ईसीएल : 11.35 – 11.7
- एमसीएल : 50.31 – 51.83
- एनसीएल : 35.35 – 35.78
- एनईसी : 0.03 – 0.05
- एसईसीएल : 44.32 – 41.95
- डब्ल्यूसीएल : 16.54 – 18.25
- सीआईएल : 189.17 – 189.28