कोलकाता, 27 नवम्बर। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के मेडिकल डिवीजन ने इंपैनल अस्पतालों (Empanelled Hospitals) की अपडेट सूची जारी की है। इस सूची में देशभर के 371 निजी अस्पताल सम्मिलित हैं।

इन अस्पतालों में सीआईएल एवं अनुषांगिक कंपनियों में नियोजित कामगार स्वंय के परिवार के सदस्यों का तय दर पर इलाज करा सकेंगे। सीआईएल प्रबंधन हर साल इंपैनल अस्पतालों की संख्या में बढ़ोतरी कर रहा है।

इस सूची में देश के महानगरों सहित कई बड़े शहर शामिल हैं, जो बेहतर इलाज के लिए जाने जाते हैं। देखें इंपैनल अस्पतालों की अपडेट सूची (पीडीएफ में) : Consolidated_List_of_Empaneled_Hospitals_of_Coal_India_Limited_as_on_24.11.2022 (1)

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing