बिलासपुर, 03 सितम्बर। मंगलवार को सीपीआरएमएस-एनई (संशोधित) के कॉर्पस की स्थिरता के लिए गठित समिति की दूसरी बैठक बिलासपुर स्थित एसईसीएल के कॉरपोरेट कार्यालय में आयोजित की गई। यह समिति कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) द्वारा गठित नौ सदस्यीय अधिकार प्राप्त समिति है।

इसे भी पढ़ें : कोयला ढुलाई के लिए 38 रेल परियोजनाओं पर फोकस, निजी खदानों को मिलेगा लाभ

बैठक में केशव राव, निदेशक (कार्मिक) महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड बिक्रम घोष, निदेशक (वित्त) वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वीसी के माध्यम से) एसके मेहता, ईडी (वित्त), डॉ. सुमन सिंह सीएमएस सीसीएल, गौतम बनर्जी, जीएम (एमपी/आईआर) सीआईएल, संजय कुमार डीजीएम (वित्त) सीआईएल सम्मिलित हुए। ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि के तौर पर राजकुमार सिंह (बीएमएस), रण विजय सिंह (एचएमएस), सतीश कुमार केशरी (एटक), डीडी रामानंदन (सीटू) इस बैठक में शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता सीएमडी एसईसीएल डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने की।

industrial punch is now on Whatsapp Channels. Click here to join

बैठक के दौरान प्रबंधन और सदस्यों के योगदान, योजना की स्थिरता आदि से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। सीपीआरएमएस एनई के फंड मजबूत करने प्रबंधन द्वारा एक मुश्त रकम दी जाएगी। फंड की मजबूती के लिए प्रबंधन का अंशदान निरंतर बना रहेगा। इसको लेकर बैठक में सहमति बनी है।

इसे भी पढ़ें : SECL : कुसमुंडा खदान में उतरे CMD, कहा- विशेष रणनीति बनाकर उत्पादन बढ़ाएं

बैठक के दौरान बताया गया कि फंड में एकमुश्त रकम नहीं मिलेगी तो 2031 के बाद स्कीम बंद हो जाएगी। बैठक में लिए गए निर्णय की अनुशंसा को मानकीकरण कमेटी में प्रस्तुत किया जाएगा। मानकीकरण कमेटी में मुहर लगने का बाद फंड में प्रबंधन का अंशदान जमा होने लगेगा।

समिति द्वारा की गई सिफारिशें :

  • प्रत्येक गैर-कार्यकारी कैडर कर्मचारियों के संबंध में सदस्य और प्रबंधन के योगदान की वृद्धि की आवश्यकता है। जो भविष्य में शामिल हो रहे हैं, प्रत्येक एनसीडब्ल्यूए में प्रशासनिक आदेश जारी करने के बाद। भविष्य में एक गैर-कार्यकारी में सदस्य के योगदान में आनुपातिक वृद्धि, उसी प्रतिशत में होगी जिसमें संबंधित एनसीडब्ल्यूए में एमजीबी दिया जाता है। प्रबंधन का योगदान भी एक ही अनुपात में बढ़ाया जाएगा। दिव्यांग बच्चों के लिए भी, सदस्य के साथ ही प्रबंधन के योगदान को उसी तरह से बढ़ाया जाएगा।
  • फंड को टिकाऊ बनाने के लिए, प्रबंधन क्षमता और सक्षम अनुमोदन पर विचार करते हुए, फंड में एक मुश्त योगदान प्रदान करने पर विचार कर सकता है।
  • इस योजना की स्थिरता और लाभ के विस्तार के लिए इसकी निरंतरता सुनिश्चित करना होगा।

 

  • Website Designing