कोलकाता, 5 अगस्त। सोमवार को कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के मेडिकल डिवीजन ने एमपनेलमेंट अस्पतालों (empanelment hospitals) की अपडेट सूची जारी की है। 5 अगस्त, 2024 को जारी की गई सूची में अस्पतालों की संख्या 410 है। एक अस्पताल को सूची से हटाया गया है। जुलाई में जारी गई सूची में 411 अस्पताल थे।
इसे भी पढ़ें : उपलब्धि : BCCL ने CIL चेयरमैन को पहले डिविडेंड का चेक सौंपा
यहां बताना होगा कि कोल इंडिया मेडिकल अटेंडेंस नियमों के अनुसार सेवानिवृत्त अधिकारियों और गैर-कार्यकारियों के साथ उनके जीवनसाथी, सीआईएल और इसकी सहायक कंपनियों के मौजूदा कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवार के सदस्यों को सूचीबद्ध अस्पतालों में उपचार की सुविधा मिलती है। ये अस्पताल देशभर में हैं।
देखें सूची (PDF फाइल पर क्लिक करें) : Consolidated_list_of_empaneled_hospitals_of_Coal_India_Limited_as_on_05.08.202_9V4Tlzn