नई दिल्ली, 03 अगस्त। डेढ़ साल बाद कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड की बैठक होने जा रही है। बोर्ड की 51वीं बैठक 17 अगस्त को सीआईएल मुख्यालय, कोलकाता में 11 बजे से होगी।

सीआईएल वेलफेयर बोर्ड की बैठक में प्रबंधन की ओर से 15 प्रतिनिधि भाग लेंगे। यूनियन की ओर से अशोक मिश्रा (बीएमएस), एसके पांडेय (एचएमएस), अशोक यादव (एटक), पीएस पांडेय (सीटू) की भागीदारी होगी।

इसके पहले कोल इंडिया वेलफेयर बोर्ड की 50वीं बैठक 22 जनवरी, 2021 को रांची में हुई थी। कोल सेक्टर के श्रमिक नेता और एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपेश मिश्रा ने इस संदर्भ में कहा कि सीआईएल वेलफेयर बोर्ड एक महत्वपूर्ण कमेटी होती है। इसमें कामगारों से जुड़ी सुविधाओं को लेकर चर्चा होती है एवं निर्णय लिए जाते हैं।

श्री मिश्रा ने कहा कि वेलफेयर बोर्ड की बैठक कम से कम छह माह के अंतराल पर होनी चाहिए, ताकि कामगारों की सुविधाओं और समस्याओं पर बेहतर तरीके से बात हो सके। एटक नेता ने यह भी कहा कि प्रबंधन लंबे अंतराल पर बैठक कर केवल औपचारिकता निभाता है।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing