कोलकाता, 02 अप्रेल। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) द्वारा पेंशन फंड में प्रति टन 10 रुपए और दिए जाएंगे। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड एवं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड को की गई फाइलिंग में इसकी जानकारी दी गई है।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : 2024- 25 में उत्पादन 781.06 MT, लक्ष्य से पीछे, लेकिन 2023- 24 से आगे
प्रबंधन ने बताया है कि बोर्ड ने आयोजित अपनी बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ CMPS 1998 के कोष में योगदान के लिए सीआईएल में विनियमित और गैर-विनियमित क्षेत्रों के लिए कोयले की अधिसूचित कीमत में 10 रुपए प्रति टन की वृद्धि को मंजूरी दी है, अर्थात मौजूदा 10 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर गैर-कोकिंग के लिए 20 रुपए प्रति टन और कोकिंग कोयले के लिए 10 रुपए प्रति टन कर दिया गया है। यह 16 अप्रेल, 2025 से लागू होगा।
इसे भी पढ़ें : देश के कोयला उत्पादन ने 1047 मिलियन टन का आंकड़ा किया पार
बीओटी की बैठक में पेंशन फंड की मजबूती के लिए 10 रुपए प्रति टन और देने को लेकर सहमति बनी थी।