कोलकाता, 26 अक्टूबर। कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) बोर्ड ने अपनी सहायक कंपनी सीआईएल सोलर पीवी लिमिटेड (CSPL) को बंद करने की मंजूरी दी है। सीएसपीएल जो पूरी तरह से कोल इंडिया की स्वामित्व वाली इकाई है, ने अब तक कोई वाणिज्यिक गतिविधि नहीं की है।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : दूसरी तिमाही में कम बिक्री, शुद्ध लाभ में 22% की गिरावट
केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (Central Public Sector Enterprises ) पर सोलर पीवी मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी के सस्ते विकल्पों को उन देशों से आयात करने पर प्रतिबंध है, जिनकी सीमाएं भारत से जुड़ी हैं। इस प्रतिबंध के कारण सोलर प्रोजेक्ट्स की व्यवहार्यता पर असर पड़ा है, जिससे प्रतिस्पर्धा में असमानता पैदा हो रही है। इस कारण कोल इंडिया ने सीएसपीएल को बंद करने का निर्णय लिया है।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया बोर्ड ने ठेका श्रमिकों के बोनस पर लगाई मुहर
यहां बताना होगा कि सीआईएल बोर्ड ने 24 दिसम्बर, 2020 को विविधीकरण योजना को मंजूरी दी थी। इसके तहत अप्रेल, 2021 में सीआईएल सोलर पीवी लिमिटेड का गठन किया गया था।