नागपुर, 21 सितम्बर। कोलंबिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय खान बचाव प्रतियोगिता (international mine rescue competition) में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Coal India) की माइन रेस्क्यू (खान बचाव) टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए समग्र रूप से द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में 8 देशों की 21 माइन रेस्क्यू टीमों ने भागीदारी की थी।

इसे भी पढ़ें : सिंगरेनी के कोयला कामगारों को 1.90 लाख रुपए का बोनस, ठेका श्रमिकों को भी मिलेगा लाभ

प्रतियोगिता के दौरान वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (कोल इंडिया) की टीम ने प्राथमिक चिकित्सा में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिताओं में अन्य देशों की तीन महिला टीम भी शामिल थीं। यह पहली बार हुआ है कि किसी भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय रेस्क्यू प्रतियोगिता में ओवरऑल स्थान हासिल कर देश का नाम रौशन किया।

इसे भी पढ़ें : ECL के DP के लिए गुंजन कुमार सिन्हा के नाम की अनुशंसा

सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी) शंकर नागाचारी तथा महाप्रबंधक (रेस्क्यू), WCL दिनेश बिसेन के नेतृत्व में जीत हासिल करने वाली रेस्क्यू टीम के सभी सदस्यों को कोल इंडिया तथा WCL प्रबंधन ने बधाई दी है।

  • Website Designing