नई दिल्ली, 15 फरवरी। फिजी के नांदी के देनाराऊ आइलैंड कन्वेंशन सेंटर में चल रहे 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन में कोल इंडिया हिस्सा ले रही है।
इस सम्मेलन में कोल इंडिया के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन, महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक ओ.पी. सिंह, भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक समिरन दत्ता, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त सचिव बी.पी. पति, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार एवं वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल) के महाप्रबंधक (कार्मिक) पी. नरेंद्र कुमार ने शिरकत की है। यह तीन दिवसीय सम्मेलन 17 फरवरी, 2023 तक चलेगा।