नई दिल्ली, 14 अगस्त। कोयला खान भविष्य निधि (CMPF) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपने सदस्यों को को दी जाने वाली ब्याज दर का निर्धारण किया है।
इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्रालय ने कहा- MDO कोयला खनन में क्रांति लाने एक परिवर्तनकारी पहल
14 अगस्त, 2024 को कोयला खान भविष्य निधि असिस्टेंड कमिश्नर ने इस आशय का सर्कुलर जारी करते हुए बताया है केन्द्र सरकार ने 7.6 प्रतिशत ब्याज दर के निर्धारण की स्वीकृति प्रदान की है।