नई दिल्ली, 01 जून। कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) एवं कपंनी सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट (CMPDIL) के 25 फीसदी हिस्सदारी बेचने के मसौदे को कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मंजूरी दी थी।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : मई में कोयला उत्पादन और डिस्पैच दोनों में टारगेट से पीछे, देखें कंपनीवार आंकड़े
एक रिपोर्ट के मुताबिक कोयला मंत्रालय ने कोल इंडिया लिमिटेड के पुनर्गठन का निर्णय लिया है। इसमें बीसीसीएल और सीएमपीडीआईएल के 25 फीसदी शेयर बेचना शामिल है।
25 फीसदी हिस्सदारी बेचने को एक मसौदा तैयार किया गया था। इस मसौदे का कैबिनेट नोट तैयार कर कोयला मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। प्रस्तुत मसौदे को कोयला मंत्री श्री जोशी द्वारा अनुमोदित किया। इसके बाद सीआईएल बोर्ड ने बीसीसीएल और सीएमपीडीआईएल के 25 फीसदी शेयरों की लिस्टिंग को मंजूरी दी।
कोयला मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार अंतर-मंत्रालयी परामर्श के बाद सीएमपीडीआईएल के संबंध में कैबिनेट नोट कैबिनेट को प्रस्तुत किया गया है। इसी तरह बीसीसीएल के संबंध में मसौदा कैबिनेट नोट आईएमसी परामर्श के लिए भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें : ये हैं कोल इंडिया लिमिटेड की Super- 35 कोल माइंस
इधर, सूत्रों ने बताया है कि बीसीसीएल, सीएमपीडीआईएल के बाद सीसीएल और ईसीएल हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …