नई दिल्ली, 14 जुलाई। गुरुवार को कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कोल इंडिया लिमिटेड और अनुषांगिक कंपनियों के उत्पादन और प्रेषण की समीक्षा की।
श्री जोशी ने समीक्षा बैठक के दौरान कोयला खदानों में मानसून की तैयारियों पर फोकस किया। उन्होंने ढांचागत रखरखाव पर जोर दिया। प्रल्हाद जोशी ने ताप विद्युत संयंत्रों को आपूर्ति होने वाले कोयले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि विद्युत संयंत्रों को प्राथमिकता के आधार पर कोयले की सप्लाई हो।
यहां बताना होगा कि बारिश के सीजन में कोयला उत्पादन प्रभावित होता है। लिहाजा मंत्रालय कोयला खदानों से सुचारू उत्पादन और डिस्पैच हो, इसकी निरंतर निगरानी कर रहा है।
इस बैठक में कोल सचिव अनिल जैन सहित कोयला मंत्रालय के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। सीआईएल और अनुषांगिक कंपनियों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बैठक से जुड़े।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …