कोयला मंत्री जोशी ने सीएम बघेल के साथ की बैठक, एसईसीएल के जमीन संबंधी मुद्दों को सुलझाने पर हुई चर्चा

श्री जोशी ने मुख्यमंत्री से सीआईएल की अनुषांगिक कंपनी एसईसीएल से जुड़े विभिन्न जमीन संबंधी मुद्दों को जल्द सुलझाने का आग्रह किया।

नई दिल्ली, 07 जनवरी। गुरुवार को केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ बैठक की। बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य में कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई।

इसे भी पढ़ें : CIL : जेबीसीसीआई की इस माह प्रस्तावित तीसरी बैठक पर कोरोना का साया

श्री जोशी ने मुख्यमंत्री से सीआईएल की अनुषांगिक कंपनी एसईसीएल से जुड़े विभिन्न जमीन संबंधी मुद्दों को जल्द सुलझाने का आग्रह किया। राज्य के मिनरल ब्लॉक्स की नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाने पर भी जोर दिया गया।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने भी कई कोयला खदानों से संबंधित कई मुद्दों को कोल मिनिस्टर के समक्ष रखा। बैठक में कोयला सचिव अनिल कुमार जैन, संयुक्त सचिव बीपी पति, सीआईएल चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल सहित अन्य अधिकारीगण सम्मिलित हुए।

इसे भी पढ़ें :  कमॅर्शियल माइनिंग : 2021 में 5 राज्यों के 28 कोल ब्लॉक की हुई नीलामी, 84 हजार रोजगार मिलने का दावा, देखें राज्यवार आंकड़े :

इसी तरह छत्तीसगढ़ के प्रमुख सचिव वन मनोज कुमार पिंगुआ, खनिज साधन विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, संचालक खनिज साधन जयप्रकाश मौर्य भी सीएम के साथ बैठक में उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing