सरकार ने कहा है कि कोयले के आयात में कमी लाने के लिए वाणिज्यिक उत्पादन के लिए नीलामी सहित कई कदम उठाये गए हैं।
कोयला और खान मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोकसभा में बताया कि देश में सात करोड़ नब्बे लाख टन कोयले का सुरक्षित भंडार उपलब्ध है। भारत दुनिया का चौथा देश है जिसके पास कोयले का सबसे अधिक भंडार है।
कोयला मंत्री ने कहा कि भारत केवल कोकिंग कोल का आयात करता है और स्वदेशी उत्पादन में राख की मात्रा को कम करने के उपाय किए जा रहे हैं।
श्री जोशी ने कहा कि कोयले के आयात को कम करने और स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए अब तक वाणिज्यिक उत्पादन के लिए 59 एमटीपीए क्षमता वाली 20 कोयला खानों की नीलामी पूरी हो चुकी है। इससे 7419 करोड़ रुपए का राजस्व मिलने का अनुमान है। मार्च में 67 कोयला खानों की नीलामी की पेशकश की गई थी। इसकी प्रक्रिया चल रही है।
कोयला मंत्री ने बताया कि कोल इंडिया ने फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं के तहत मशीनीकृत कोयला ढुलाई एवं लदान प्राणाली को अपग्रेड करने कदम उठाए हैं। भूमिगत खानों में बड़े पैमाने पर उत्पादन प्रौद्योगिकी की शुरुआत की गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार राज्य सरकारों के साथ कोयला चोरी के मुद्दों को भी उठाएगी।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …