नई दिल्ली, 09 अगस्त। कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) के विनिवेश को लेकर लोकसभा में सवाल किया गया। कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी (Pralhad Joshi) ने बताया कि नवम्बर 2015 में सीआईएल के 10 फीसदी शेयर बिक्री को मंजूरी दी गई थी।
कोयला मंत्री द्वारा प्रस्तुत जवाब :
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने दिनांक 18.11.2015 को हुई अपनी बैठक में स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से बिक्री पेशकश (ओएफएस) की पद्धति द्वारा भारत सरकार की शेयरधारिता में से कोल इंडिया लिमिटेड में 10 प्रतिशत प्रदत्त इक्विटी पूंजी के विनिवेश को मंजूरी दी थी। विनिवेश के लिए अनुमोदित 10 प्रतिशत प्रदत्त इक्विटी में से, पहले दौर में, 01.11.2018 को ओएफएस पद्धति के माध्यम से वैकल्पिक कार्यतंत्र के अनुमोदन से सरकार द्वारा प्रदत इक्विटी का 3.19 प्रतिशत विनिवेश किया गया था। दूसरे दौर में, भारत सरकार ने 02.06.2023 को ओएफएस पद्धति के माध्यम से वैकल्पिक कार्यतंत्र के अनुमोदन से प्रदत्त इक्विटी के 3 प्रतिशत (1.5 प्रतिशत का आधार प्रस्ताव आकार $ 1.5 प्रतिशत ग्रीन शू विकल्प) का विनिवेश किया है।