सिंगरौली। एसईसीएल एवं सीसीएल के दौरे के बाद मंगलवार को केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में दस्तक दी।
इसे भी पढ़ें : सीटू नेता रामानंदन ने कहा- जेबीसीसीआई की दूसरी बैठक नवम्बर में होकर रहेगी, 50 फीसदी वेतन वृद्धि की मांग का यह है गणित
एनसीएल मुख्यालय में श्री जोशी ने कामकाज की समीक्षा करते हुए कोयला उत्पादन और डिस्पैच की जानकारी ली। इस दौरान एनसीएल प्रबंधन को कम से कम 34 रेक प्रतिदिन लोड करने का निर्देश दिया।
इसे भी पढ़ें : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड ने कोयला आपूर्ति को नए आयाम पर पहुंचाया, अपने पिछले रिकार्ड को किया ब्रेक
इस बैठक में सीआईएल के निदेशक तकनीक बिनय दयाल, एनसीएल के सीएमडी पीके सिन्हा, निदेशकगण, विभिन्न एरिया के महाप्रबंधक उपस्थित थे।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …