रायपुर, 11 अप्रेल। शुक्रवार को रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Deo Sai) से केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी (Coal Minister G Kishan Reddy) ने मुलाकात की।
इसे भी पढ़ें : एसईसीएल के उत्पादन में आई गिरावट को लेकर कोयला मंत्री ने ली अफसरों की क्लास
इस मुलाकात के बाद राज्य में कोयला और खनन क्षेत्र के विकास को लेकर बैठक हुई। राज्य और देश के आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में कैसे योगदान दे सकता है, इस पर चर्चा की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारी उपस्थिति थे।
श्री रेड्डी ने कोयला खदानों के लिए पर्यावरण मंजूरी, पुनर्विकास और पुनर्वास (आर एंड आर) स्थलों के तेजी से विकास और छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण खनिजों की क्षमता को अनलॉक करने जैसे मामलों को लेकर अपनी बात रखी।
इसे भी पढ़ें : किशन रेड्डी का एसईसीएल गेवरा दौरा, कहा- कोयला खनिक देश का सच्चा ऊर्जा सिपाही है
राज्य में कोयला उत्पादन को बढ़ावा देने और ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को और मजबूती प्रदान करने को लेकर भी चर्चा हुई।