नई दिल्ली, 02 अप्रेल। कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान रिकॉर्ड कोयला उत्पादन और ढुलाई पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
एक ट्वीट में श्री जोशी ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद किया है। देश की सभी कोयला कंपनियों को बधाई देते हुए श्री जोशी ने उनसे देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने का आह्वान किया।
देश के कोयला क्षेत्र ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान आठ दशमलव पांच-पाच प्रतिशत की दर से सात सौ 77 मिलियन टन का उत्पादन किया है जबकि पिछले वर्ष उत्पादन सात सौ 16 मिलियन टन था। इस वित्त वर्ष 18 दशमलव चार तीन प्रतिशत की दर से आठ सौ 18 मिलियन टन कोयले की ढुलाई हुई है, जो 2020-21 के दौरान छह सौ 90 मिलियन टन थी।
कोयला मंत्रालय ने कहा है कि नवाचार और सुधारों के कारण ये उपलब्धि हासिल हुई है। कोविड महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय कोयले की बढ़ी कीमतों के कारण आयात में कमी और कोयले की तेजी से बढ़ती घरेलू मांग ने वर्तमान उपलब्धि को और अधिक उल्लेखनीय बनाया है।
Record Coal Production and Offtake In 2021-22
Thank you PM @narendramodi ji for opening up the coal sector to spur growth. Congratulations to all companies. Let us keep fulfilling India's energy aspirations. pic.twitter.com/N251we3Y54
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) April 2, 2022
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …