कोलकाता, 19 जुलाई। शुक्रवार को केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कोल इंडिया के कॉर्पोरेट कार्यालय का दौरा किया।

इसे भी पढ़ें : चीन कोयले का सबसे बड़ा उपभोक्ता, लेकिन दुनिया की सबसे बड़ी खदान अमेरिका में, देखें टॉप 10 माइंस

कोल इंडिया मुख्यालय पहुँचने पर केंद्रीय कोयला मंत्री ने सबसे पहले शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और उसके बाद कोल इंडिया की हरित खनन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए कॉर्पोरेट कार्यालय में पौधे रोपे।

बाद में उन्होंने एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कोयला उत्पादन, प्रेषण और आपूर्ति से संबंधित विभिन्न प्रासंगिक बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने झरिया मास्टर प्लान की प्रगति की भी समीक्षा की।

इसे भी पढ़ें : विश्व की 5 सबसे बड़ी कोयला खदानों में छत्तीसगढ़ की 2 खदानें शामिल

इस अवसर पर एम. नागराजू, अपर सचिव, कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पी.एम. प्रसाद, निदेशक (तकनीकी) डॉ. बी. वीरा रेड्डी, निदेशक (व्यवसाय विकास) देबाशीष नंदा, निदेशक (विपणन) मुकेश चौधरी, निदेशक (वित्त) मुकेश अग्रवाल, मुख्य सतर्कता अधिकारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के साथ ही बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक (तकनीकी/संचालन) एस. के. सिंह एवं कोल इंडिया के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

  • Website Designing