कोरबा, 09 अप्रेल। केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी (Coal Minister G Kishan Reddy) के एसईसीएल गेवरा (SECL Gevra) आगमन का अधिकृत कार्यक्रम जारी हो गया है। वे 10 अप्रेल को एसईसीएल गेवरा पहुंचेंगे और यहां साढ़े पांच घण्टे रूकेंंगे।

जारी प्रोटोकॉल के अनुसार केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी 9 अप्रेल को रात 8 बजे रायपुर पहुंचेंगे। यहां वे मेफेयर रिजॉर्ट में रात्रि विश्राम करेंगे। 10 अप्रेल की सुबह 9 बजे पुलिस मुख्यालय से हेलीकॉप्टर के माध्यम से बिलासपुर जिले में स्थित रतनपुर के महामाया मंदिर पहुंचेंगे। यहां दर्शन करने के बाद वे हेलीकॉप्टर से कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल गेवरा पहुंचेंगे। यहां उनका 11 बजे आगमन होगा।

कोयला मंत्री 11 से 3.30 बजे तक गेवरा माइंस का अवलोकन करेंगे। साढ़े तीन से सवा चार बजे तक एसईसीएल के कामकाज की समीक्षा बैठक लेंगे। जी. किशन रेड्डी 4.30 बजे हेलीकॉप्टर से रायपुर के लिए रवानगी लेंगे। रायपुर में रात 8 से 9 बजे के दौरान कोयला मंत्री इंडस्ट्री स्टेकहोल्डर्स के साथ बैठक करेंगे।

11 अप्रेल की प्रातः 10 बजे वे रायपुर स्थित सत्य साईं संजीवन हॉस्पिटल पहुंचेंगे और एसईसीएल की धड़कन योजना के हितग्राहियों से भेंट करेंगे। केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी 10.50 बजे मंत्रालय में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात करेंगे। दोहपर तीन बजे रायपुर एअरपोर्ट से हैदराबाद के लिए उड़ान भरेंगे।

बताया गया है कि केन्द्रीय मंत्री के साथ अतिरिक्त कोयला सचिव भवानी प्रसाद पति, सीआईएल चेयरमैन पीएम प्रसाद का भी आगमन होगा। कोयला मंत्री बनने के बाद उनका पहला एसईसीएल खदान दौरा होगा।

 

  • Website Designing