कोरबा, 05 अप्रेल। केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी को 10 अप्रेल को एसईसीएल गेवरा आगमन हो रहा है। प्रबंधन इसकी तैयारी में जुट गया है।
इसे भी पढ़ें : कोल इंडिया : ड्रेस कोड कमेटी की हुई बैठक, इस रंग की होगी वर्दी!
जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी 10 अप्रेल की सुबह रायपुर पहुंचेंगे। यहां से हेलीकाप्टर के जरिए वे सुबह साढ़े नौ बजे करीब कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल गेवरा पहुंचेंगे। कोयला मंत्री विश्व की दूसरी बड़ी कोल माइंस गेवरा का अवलोकन करेंगे तथा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेंगे।
कोयला मंत्री का कुसमुंडा माइंस भी आगमन हो सकता है। बताया गया है कि 4 बजे वे हेलीकाप्टर के माध्यम से रायपुर लौटेंगे। केन्द्रीय मंत्री के साथ अतिरिक्त कोयला सचिव भवानी प्रसाद पति, सीआईएल चेयरमैन पीएम प्रसाद का भी आगमन होगा। कोयला मंत्री बनने के बाद उनका पहला एसईसीएल खदान दौरा होगा।
इसे भी पढ़ें : BMS- ABKMS नेता कोल सेक्रेटरी से मिले, लेकिन 9.4.0 सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर साधी चुप्पी
जी. किशन रेड्डी 10 अप्रेल की रात को रायपुर में विश्राम करेंगे। बताया गया है कि 11 अप्रेल को वे मुख्यमंत्री से मुलाकात एवं बैठक करेंगे। हालांकि कोयला मंत्री का अभी अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।