नई दिल्ली, 02 दिसम्बर। गुरुवार को केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कोल इंडिया लिमिटेड और उसकी सहायक कंपनियों के कोयला उत्पादन की समीक्षा की। इस दौरान राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे भी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : रेलवे छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में अपनी अनुपयोगी भूमि पर सौर ऊर्जा के संयंत्र करेगा स्थापित
बैठक में बिजली क्षेत्र को निरंतर कोयले की आपूर्ति पर जोर दिया गया। प्रल्हाद जोशी ने बताया कि विद्युत संयंत्रों के पास आज की तारीख में 17.5 मिलियन टन कोयले का भंडार है, जो 9 दिनों से अधिक समय तक चलने के लिए पर्याप्त है। इसके अतिरिक्त सीआईएल के पास 32 एमटी से अधिक कोयला स्टॉक है।
बैठक में वार्षिक लक्ष्य को पूरा करने के लिए कोयला कंपनियों को मिशन मोड पर उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया गया।
इसे भी पढ़ें : कोयला उत्पादन व संवितरण में निजी भागीदारी को सरकार देगी और बढ़ावा
इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से सीआईएल चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल, निदेशकगण एवं सभी अनुषांगिक कपंनियों के सीएमडी व अन्य अधिकारी सम्मिलित हुए।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …