नई दिल्ली, 25 जुलाई। कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी ने श्रमिक संगठन के नेताओं को मुलाकात के लिए दो अगस्त को आंमत्रित किया है। यह बैठक नई दिल्ली में 11 बजे निर्धारित की गई है।
कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के महाप्रबंधक (श्रमशक्ति एवं औद्योगकि संबंध) अजय कुमार चौधरी ने आज इस आशय का पत्र जारी किया। इस बैठक में के. लक्ष्मारेड्डी (BMS), नाथूलाल पांडेय (HMS), रमेन्द्र कुमार (AITUC), डीडी रामानंदन (CITU) सम्मिलित होंगे।
यूनियन संयुक्त रूप से कोयला मंत्री को पत्र भेजकर मुलाकात के लिए समय देने की मांग रखी थी। यह पत्र जेबीसीसीआई की 5वीं बैठक के बगैर नतीजा खत्म होने के बाद एक जुलाई को भेजा गया था। कोयला मंत्री के समक्ष वेतन समझौते के मुद्दे को रखा जाएगा।
कोयला मंत्री जुलाई के पहले सप्ताह में विदेश प्रवास पर थे। लौटने के बाद राष्ट्रपति चुनाव और संसद के मानसून सत्र की तैयारी शुरू हो गई। श्री जोशी संसदीय कार्य मंत्री भी हैं। हालांकि पत्र लिखे जाने के बाद छह जुलाई को कोयला मंत्रालय का वेतन समझौते को लेकर अधिकारिक बयान आया था।
इसमें कोयला मंत्रालय ने कहा था कि कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने NCWA- XI के तहत अब तक पांच बैठकें की हैं। इस कंपनी का उद्देश्य आपसी सहमति से अपने गैर-कार्यकारी कर्मियों के वेतन समझौते को जल्द से जल्द पूरा करना है। इस संबंध में वार्ता चल रही है और आम तौर पर समझौते को पूरा करने में समय लगता है।
छह जुलाई को ही सीआईएल ने वेतन समझौते को लेकर वित्तीय पहलुओं पर विचार विमर्श करने एक कमेटी का गठन कर दिया। इस कमेटी मेंं प्रबंधन और यूनियन को सम्मिलित किया गया है। इस कमेटी की बैठक 4 अगस्त को बीसीसीएल मुख्यालय में है।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …