नई दिल्ली। कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) ने अपने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU), संबद्ध कार्यालयों और स्वायत्त संगठनों के साथ मिलकर विशेष अभियान 4.0 में भाग लिया और शानदार परिणाम प्राप्त किए।

इस दौरान संपन्न प्रमुख गतिविधियों में भौतिक और इलेक्ट्रॉनिक दोनों तरह की फाइलों की त्वरित समीक्षा और छांटकर उन्हें हटाने का काम शामिल था। साथ ही, संसद सदस्यों, विशिष्ट महत्व के व्यक्तियों से जुड़े संदर्भों, लोक शिकायतों और प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े लंबित संदर्भों की संख्या घटाने पर विशेष ध्यान दिया गया।

कोयला मंत्रालय ने कार्यालयों में जगह खाली करने (78.46 लाख वर्ग फीट) में सभी मंत्रालयों/विभागों के बीच प्रथम स्थान और कबाड़ सामग्री के निपटान से राजस्व प्राप्त करने (38.27 करोड़ रुपये) में चौथा स्थान प्राप्त किया।

कोयला मंत्रालय के अधीन 964 स्थानों पर यह अभियान चलाया गया। 78 लाख 46 हजार 345 वर्ग फुट स्थान खाली किया गया। नौ हजार 865 मीट्रिक टन कबाड़ का निपटान किया गया। इसी तरह कबाड़ बेचकर 38 करोड़ 26 लाख 80 हजार 742 रुपए का राजस्व प्राप्त किया गया।

  • Website Designing