कोलकाता, 19 जनवरी। कोयला अधिकारियों के पीआरपी (Performance Related Pay) भुगतान पर संभवतः 24 को मुहर लगेगी। कोल इंडिया के करीब 15 हजार अधिकारियों को वर्ष 2019-20 का भुगतान मिलेगा।
इसे भी पढ़ें : दिग्गज श्रमिक नेता नाथूलाल पांडेय ने कहा- इस माह हो JBCCI की तृतीय बैठक
कोल माइंस अफसर एसोसिएशन बीसीसीएल के अध्यक्ष अनिरूध्द पांडेय ने कहा कि सारा कागजी प्रक्रिया लगभग पूरा कर लिया गया है। कोयला कंपनियों से अधिकारियों की सूची व सीआर भी तैयार कर लिया गया है।
अब केवल कोल इंडिया बोर्ड आफ डायरेक्टर में भुगतान व कंपनी के एमओयू रेटिंग पर भी निर्णय लिया जाएगा। उसी आधार पर अधिकारियों का पीआरपी भुगतान की राशि तय होगी।
बोर्ड की बैठक कोल इंडिया चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल की अध्यक्षता में होगी। बताया जाता है कि ई वन के अधिकारियों को पचास हजार से लेकर सीएमडी व डायरेक्टर लेवल तक के अधिकारियों को पांच लाख तक भुगतान मिलेगा। इसके लिए चार श्रेणी तय की गई है। वहीं दागी, बरखास्त, लंबित पड़े जांच के दायरे में आए अफसरों को इससे वंचित कर दिया गया है। उन्हें भुगतान नहीं मिलेगा।
इसे भी पढ़ें : Coal Production : एसईसीएल 100 मिलियन टन क्लब में शामिल
कोल इंडिया प्रबंधन ने इस संबंध में पहली ही दिशा निर्देश सभी कोयला कंपनियों को जारी कर दिया है। जांच के दायरे में आए अधिकारियों को जब तक क्लीन चीट नहीं मिल जाती है उन्हें भुगतान से अलग रखा जाएगा।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …
साभार : जागरण