नई दिल्ली, 04 जून। ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एक्जीक्यूटिव्स (AIACI) और ऑल इंडिया कोल पेंशनर्स एसोसिएशन (AICPA) ने कोयला पेंशनभोगियों की पेंशन में वृद्धि की मांग को प्राप्त करने के लिए गतिविधियों को तेज कर दिया है।
यहां बताना होगा कि सीएमपीएस-1998 के तहत पेंशन शुरू होने के बाद से, इसकी समीक्षा के प्रावधान के बावजूद, पूर्व में कोई वृद्धि नहीं की गई है और कई कोयला कर्मचारियों को 500 रुपए से भी कम पेंशन मिल रही है।
एआईएसीई/एआईसीपीए के संयोजक पीके सिंह राठौर ने बताया कि 2 जुलाई को भुवनेश्वर शाखा के सदस्य बीएन बसु और एसडी चंदा ने प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए कटक (ओडिशा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद भर्तृहरि महताब से मुलाकात की और सीएमपीएस-1998 के तहत प्राप्त होने वाली पेंशन को लेकर ज्ञापन सौंपा। सांसद को पेंशन की वर्तमान स्थिति और इसके स्थिर रहने के कारणों से अवगत कराया गया। सांसद ने इस संदर्भ में कोयला मंत्री को पत्र लिखने का वादा किया।
श्री राठौर ने बताया कि उनके सदस्य अब तक देश भर में 89 लोकसभा और राज्यसभा सांसदों से मिल चुके हैं और पेंशन वृद्धि के मुद्दे पर ज्ञापन सौंप चुके हैं। अगले दो महीनों में वे विभिन्न राज्यों और विभिन्न दलों के 200 सांसदों से संपर्क करेंगे।
संगठन के सदस्य राष्ट्रीय और प्रादेशिक दलों के पार्टी अध्यक्षों और कोयला उत्पादक राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संपर्क कर कोयला कर्मचारियों को पेंशन बढ़ाने और इसे महंगाई भत्ते से जोड़ने और इसे वेतन संशोधन का अभिन्न अंग बनाने की मांग का समर्थन हासिल करने का प्रयास करेंगे।
कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …