CMPF
CMPF

नई दिल्ली, 20 अगस्त। ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एग्जीक्यूटिव्स (AIACE) और ऑल इंडिया कोल पेंशनर्स एसोसिएशन ((AICPA) के तत्वावधान में देश भर के कोयला पेंशनभोगियों (Coal pensioners) द्वारा 22 अगस्त को क्षेत्रीय आयुक्त आसनसोल के कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

AIACE और AICPA के संयोजक पीकेसिंह राठौर ने बताया कि सीएमपीएफओ ने कर्मचारियों की विधवा/विधुर को बैंक स्तर पर पेंशन शुरू करने में सक्षम बनाने के लिए संशोधित पीपीओ (पेंशन भुगतान आदेश) जारी करने पर सहमति व्यक्त की, लेकिन सभी को मूर्ख बनाने के लिए। क्योंकि ये संशोधित पीपीओ खामियों से भरे हुए हैं और बैंकों में मान्य होने लायक विश्वसनीयता की कमी है। प्रस्तावित धरने के माध्यम से हम सीएमपीएफओ और अन्य संबंधित अधिकारियों का ध्यान कोयला पेंशनभोगियों की दुर्दशा की ओर आकर्षित करना चाहते हैं, ताकि उपयोगी संशोधित पीपीओ जारी करने के लिए कदम उठाए जा सकें, जिसमें एक ऐसी विधि का उल्लेख हो जिसके द्वारा हर साल पेंशनभोगी और विधवा जीवनसाथी की पेंशन में महंगाई राहत जोड़ी जाएगी।

कोयला पेंशनभोगियों की प्रमुख मांगें निम्नलिखित हैं :

  • संशोधित पीपीओ जारी करने वाले सीएमपीएफ के क्षेत्रीय कार्यालय का विवरण और पूरा पता
  • संशोधित पीपीओ संख्या के संचार के लिए संदर्भ संख्या
  • संशोधित पीपीओ जारी करने की तिथि
  • उचित सत्यापन के साथ पेंशनभोगी की जीवनसाथी के साथ संयुक्त तस्वीर लगाना
  • पहले के पीपीओ नंबर का विवरण जिसे प्रतिस्थापित किया जाएगा
  • जारी करने वाले प्राधिकारी के हस्ताक्षर और मुहर
  • बैंक और उसकी शाखा का विवरण जहां संशोधित पीपीओ की स्वीकृति के लिए पेंशनभोगियों के विवरण संप्रेषित किए गए हैं
  • डाउनलोडिंग सुविधा के साथ सीएमपीएफओ की वेबसाइट पर व्यक्तियों के संशोधित पीपीओ को अपलोड करना।
  • संशोधित पीपीओ वाले दावेदारों के लिए एसएएचएजे को समाप्त कर संशोधित पीपीओ धारकों के लिए संशोधित एसओपी का प्रकाशन
  • पेंशन की समीक्षा तथा वृद्धि जो निर्धारण के पश्चात भी स्थिर रहती है तथा जिसे बढ़ी हुई पेंशन के रूप में वार्षिक राहत की आवश्यकता है

 

  • Website Designing