कोयला सचिव डॉ. अनिल जैन ने कोयला क्षेत्र को बढ़ाने पर्यावरण और वन से जुड़े मुद्दों की समीक्षा की

इसकी घरेलू मांग को देखते हुए कोयला मंत्रालय के सचिव डॉ. अनिल कुमार जैन ने कोयला क्षेत्र को बढ़ाने के लिए पर्यावरण और वन से जुडे मुद्दों की समीक्षा की।

नई दिल्ली, 04 दिसम्बर। कोयला मंत्रालय ने बताया कि चालू वित्‍तीय वर्ष के अंत तक कोयला उत्‍पादन 85 मिलियन टन तक पहुंच सकता है।

इस वर्ष नवम्‍बर माह तक लगभग 5 करोड़ टन कोयले का उत्‍पादन हुआ है जो पिछले वित्‍तीय वर्ष के दौरान उत्‍पादित 62 मिलियन टन कोयले से अधिक है। इसकी घरेलू मांग को देखते हुए कोयला मंत्रालय के सचिव डॉ. अनिल कुमार जैन ने कोयला क्षेत्र को बढ़ाने के लिए पर्यावरण और वन से जुडे मुद्दों की समीक्षा की।

मंत्रालय ने कहा कि अगले वित्‍तीय वर्ष – 2022-23 के दौरान इन खदानों से एक सौ 20 मिलियन टन कोयला निकाले जाने की उम्‍मीद है। यह उपलब्धि घरेलू कोयला उत्‍पादन में आत्‍मनिर्भर भारत के लक्ष्‍य को पूरा करने में महत्‍वपूर्ण है।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing