IPO of BCCL and CMPDI : कोयला मंत्रालय ने कहा कि कोल इंडिया (CIL) की सहायक कंपनियों की लिस्टिंग होगी, लेकिन समय बाजार की स्थितियों पर निर्भर करेगा। केंद्रीय कोयला सचिव विक्रम देव दत्त ने कहा कि कोल इंडिया बीसीसीएल (BCCL) और सीएमपीडीआई (CMPDI) को सूचीबद्ध करने की योजना बना रही है। आईपीओ (IPO) प्रक्रिया अभी पाइपलाइन में है।

ड्राफ्ट पेपर्स या आईपीओ पेपर्स (DRHP) पर विक्रम देव दत्त ने कहा कि तैयारी अभी चल रही है और पेपर्स तैयार होने के बाद इसे नियामक सेबी के पास दाखिल किया जाएगा। डीआरएचपी एक प्रारंभिक दस्तावेज है जिसे कोई कंपनी पब्लिक ऑफर के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दाखिल करती है।

विक्रम देव दत्त ने कहा कि ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के लिए तैयारी का काम चल रहा है, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि लिस्टिंग कब होने की उम्मीद है क्योंकि यह बाजार की स्थितियों पर निर्भर करता है।

कोल इंडिया की दोनों सहायक कंपनियों (बीसीसीएल और सीएमपीडीआई) ने वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा कमाया था। इसके अलावा, उन्होंने चालू वित्त वर्ष (वित्त वर्ष 2025) के पहले नौ महीनों में भी मुनाफा कमाया है।

कोल इंडिया ने पहले कहा था कि सीएमपीडीआई को पहले सूचीबद्ध किया जा सकता है। कोल इंडिया और सरकार दोनों ने ही बीसीसीएल और सीएमपीडीआई की लिस्टिंग के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

  • Website Designing