मीडिया से चर्चा करते हुए कोल सचिव डा. जैन
मीडिया से चर्चा करते हुए कोल सचिव डा. जैन

नागपुर, 16 अगस्त। कोयला सचिव अनिल कुमार जैन ने कहा कि सीएमपीएफ के लिए 10 रूपये प्रतिटन का प्रावधान है, इसके लिए हमारा प्रस्ताव है कि इसको बढ़ाकर 20 रूपये प्रतिटन किया जाय, ताकि कोयला कर्मियों को नियमित और समयबद्ध रूप से पेंशन मिलती रहे।

श्री जैन एवं कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में मीडिया से रूबरू हुए। कोयला सचिव ने कहा कि कोल कर्मचारियों की पेंशन योजना को सुदृढ, सशक्त और घाटे की भरपाई को दूर करने का निर्णय सीएमपीएफ की बैठक में लिया गया है। बैठक में सहमति बनी कि सीएमपीएफ फंड में सीएमपीएफ एक्ट के तहत् वैधानिक रूप से वृद्धि की जाय।

इसे भी पढ़ें : WCL : यूनियन की सदस्यता सत्यापन, पहले दिन HMS आगे

श्री जैन ने कोयला आपूर्ति के बारे में कहा कि लगातार देश में ऊर्जा की खपत बढ़ती जा रही है, जिसे पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने विद्युत संयंत्रों को नियमित और पर्याप्त कोयला उपलब्ध करवाने का विश्वास व्यक्त किया।

उन्होंने बताया कि हमारा अधिकतर कोयला खुली खदानों से निकाला जाता है और अतिवृष्टि के कारण कोयला उत्पादन प्रभावित हुआ है, जिसकी आपूर्ति वर्षा के बाद यथाशीघ्र की जायेगी। महाजेनको को दिए जाने वाले कोयले की आपूर्ति हमने अन्य कंपनी एमसीएल और एसईसीएल से की है, ताकि राज्य की बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप से होती रहे।

उन्होंने कोयला खदानों की नीलामी के संबंध में बताया कि इसके ई-ऑक्शन की प्रक्रिया को अपनाया गया है, जो पूर्णतः पारदर्शी है। उन्होंने बताया कि देश की ऊर्जा की मांग को देखते हुए 2024- 25 में कोल इंडिया लिमिटेड का एक बिलियन टन कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य है।

इसे भी पढ़ें : आहूति स्वाइन होंगी ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की निदेशक कार्मिक

कोयला सचिव ने बताया कि कोल इंडिया लिमिटेड ने इस वित्तीय वर्ष में अब तक, गत वर्ष की इसी अवधि में 20 प्रतिशत अधिक कोयला उत्पादन किया है। पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल कि वेकोलि में कोल गैसीफिकेशन प्लांट की क्या स्थिति है? इसके संबंध में उन्होंने बताया कि वेकोलि के माजरी क्षेत्र में कोल गैसीफिकेशन का प्लांट लगना है, जिसके लिए निविदा जारी की जा चुकी है और जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगें।

कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि विद्युत संयंत्रों को कोयला उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। कोविड के दौरान देश में जहां कोयले का आयात बंद था, उस दौरान कोल इंडिया लिमिटेड एवं उसकी अनुषंगी कंपनियों ने देश में कोयले की मांग को भरपूर मात्रा में पूरा किया है। कोयला एक महत्वपूर्ण खनिज है और भविष्य में अन्य ऊर्जा स्रोतों की अपेक्षा इसकी मांग बनी रहेगी और देश की इस मांग की आपूर्ति को सुनिश्चित करना हमारा लक्ष्य है।

कोल सेक्टर की खबरें पढ़ने क्लिक करें : https://www.industrialpunch.com/category/coal/ 

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

 

  • Website Designing