रायपुर, 05 जुलाई। राजधानी रायपुर स्थित मंत्रालय में मुख्यमंत्री कार्यालय में कोयला सचिव अमृत लाल मीणा (Coal Secretary Amrit Lal Meena) ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद एवं एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा भी उपस्थित रहे।

श्री मीणा ने मुख्यमंत्री को कोयला मंत्रालय द्वारा देश को ऊर्जा सम्पन्न बनाए रखने में दिए जा रहे योगदान के बारे में जानकारी दी साथ ही कोयला सम्पन्न छत्तीसगढ़ राज्य की खदानों में उत्पादन विस्तार को लेकर भी चर्चा की। कोयला सचिव अमृत लाल मीणा की मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के साथ बैठक सम्पन्न, परस्पर समन्वयन से कोयला परियोजनाओं के विस्तार पर दिया ज़ोर दिया।

इससे पहले छत्तीसगढ़ दौरे के अगले चरण में श्री मीणा की रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन श्री अमिताभ जैन के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद की उपस्थिति रही । बैठक में एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा भी उपस्थित रहे।

बैठक में प्रमुखतया एसईसीएल से कार्य-संचालन से जुड़े विषयों जैसे पर्यावरणीय स्वीकृति, वन स्वीकृति, भूमि अधिग्रहण, परियोजनाओं के विस्तार में राज्य शासन से अपेक्षित सहयोग, पुनर्वास एवं पुनर्विस्थापन जैसे बिंदुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा सम्पन्न हुई। सचिव कोयला मंत्रालय भारत सरकार ने परस्पर समन्वयन से योजनाओं विशेषकर एसईसीएल के मेगाप्रोजेक्ट्स गेवरा, दीपका एवं कुसमुंडा में समयबद्ध तरीक़े से खदान विस्तार पूरा करने पर ज़ोर दिया।

एसईसीएल शीर्ष प्रबंधन से निदेशक तकनीकी संचालन एसएन कापरी, निदेशक तकनीकी (योजना परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास वहीं राज्य शासन से उच्च अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे। मुख्य सचिव के साथ बैठक पश्चात श्री मीणा ने छत्तीसगढ़ डीजीपी अशोक जुनेजा से भी सौजन्य भेंट की।

  • Website Designing