नई दिल्ली, 30 अप्रेल। कोयला सचिव (Coal Secretary) अमृत लाल मीणा ने नेवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड (Neyveli Uttar Pradesh Power Limited) द्वारा विकसित किए जा रहे घाटमपुर (कानपुर) स्थित सुपर क्रिटिकल तापीय विद्युत संयंत्र का दौरा किया।
इसे भी पढ़ें : कोल अफसरों के महारत्न पे- स्केल पर बनी सहमति, वेतन विवाद होगा खत्म, जानें बैठक में और क्या हुआ
श्री मीणा ने परियोजना की चल रही प्रगति और अंतर एजेंसियों से संबंधित समन्वय मामलों की समीक्षा की। एनयूपीपीएल इस परियोजना को दिसंबर, 2023 तक पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
इसे भी पढ़ें : CIL चेयरमैन ने कोयले की कीमत बढ़ाने फिर की वकालत, कहा- उत्पादन बढ़ाने 52 खनन परियोजनाओं को दी गई है मंजूरी
यह संयंत्र नेवेली लिग्नाइट कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड (भारत सरकार का उद्यम) और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (उत्तर प्रदेश सरकार) का एक संयुक्त उद्यम है।