नई दिल्ली, 11 अप्रेल। कोयला मंत्रालय के सचिव अमृतलाल मीणा ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) एवं ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) की समीक्षा की।
श्री मीणा ने बीसीसीएल एवं ईसीएल प्रबंधन को उत्पादन एवं डिस्पैच की निरंतरता बनाए रखने कहा। उन्होंने दोनां अनुषांगिक कंपनियों से चालू वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक उपलब्धि सुनिश्चित करने कहा।
यहां बताना होगा कि चालू वित्तीय वर्ष 2023- 24 में बीसीसीएल को 41 मिलियन टन तथा ईसीएल को 51 मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला हुआ है।
बीते वित्तीय वर्ष 2022- 23 में बीसीसीएल ने 32 मिलियन टन लक्ष्य के मुकाबले 36.18 मिलियन टन उत्पादन दर्ज किया था। जबकि ईसीएल उत्पादन लक्ष्य से पीछे रही थी। ईसीएल ने 50 मिलियन टन के लक्ष्य के मुकाबले 35.02 मिलियन टन उत्पादन किया था।