नई दिल्ली। सोमवार को नई दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की। निदेशालय ने अभिषेक को कोयला तस्करी मामले में समन भेजा था।
इस मामले में अभिषेक की पत्नी को भी बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए कोलकाता में अपने आवास पर पूछताछ करने का अनुरोध किया है। पश्चिम बंगाल के कुनुस्तोरिया और कजोरा कोलियरीज की खदानों में बड़े पैमाने पर ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड पर कथित कोयला चोरी को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में जांच कर रहा है।
इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जांच एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है और वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। अभिषेक ने कहा कि जांच एजेंसी अपना काम कर रही है और एक नागरिक के रूप में वे पूरा सहयोग करेंगे।
#WATCH | "Investigating agency (ED) had summoned me for 6th September. I am ready to face any investigation. Investigation agency is doing their job. As a citizen, we must cooperate with them," says TMC General Secretary Abhishek Banerjee in Delhi pic.twitter.com/KFzGkVvgKS
— ANI (@ANI) September 6, 2021
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …