नई दिल्ली, 20 जून। सरकार कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के 92.44 लाख शेयर बेचने जा रही है. जो 0.15 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है। ये शेयर कंपनी के योग्य कर्मचारियों को ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे। सरकार ये शेयर 226.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी।
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : NCWA- XI के MoU पर कोयला मंत्री ने किए दस्तखत, एक जुलाई से नया वेतनमान लागू होने का रास्ता साफ
कोल इंडिया ने 19 जून को कहा कि इस महीने हिस्सेदारी बिक्री को लेकर कंपनी का यह दूसरा कदम है। इस महीने की शुरुआत में सरकार ने OFS के जरिए कोल इंडिया में 3 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 4185 करोड़ रुपये जुटाए थे।
कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा, सेलर कंपनी के पात्र कर्मचारियों को 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 92.44,092 इक्विटी शेयर ऑफर कर रहा है, जो कि कंपनी की कुल पेडअप इक्विटी शेयर केपिटल के 0.15 फीसदी के बराबर है। ये शेयर 226.10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के भाव पर बेचे जाएंगे।
कर्मियों के लिए 21 जून को खुल रहा ऑफर
कर्मचारियों के लिए यह ऑफर फॉर सेल (OFS) 21 जून (सुबह 10 बजे) से 23 जून (शाम 5.30 बजे) तक खुला रहेगा। इस दौरान योग्य कर्मचारी 226.10 रुपये के भाव पर शेयर खरीद सकेंगे। बता दें कि आज सोमवार को कंपनी के शेयरों में 0.46 फीसदी की गिरावट आई है और यह 227.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
इसे भी पढ़ें : SECL : पिछले 3 सालों में 2,500 अधिक लोगों को दिया रोजगार, 4000 से अधिक युवाओं की दी ट्रेनिंग
हाल ही में सीआईएल की 3 फीसदी हिस्सेदारी बिकी
सरकार ने हाल ही में ओएफएस के जरिए कोल इंडिया लिमिटेड में 3 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। इसके जरिए 4185 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। ओएफएस के बाद कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 63.13 फीसदी रह गई है। इश्यू को रिटेल और इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स दोनों ने ओवरसब्सक्राइब किया था।