नई दिल्ली, 09 दिसम्बर। शुक्रवार को 11वें वेतन समझौते (NCWA-XI) पर शीघ्र निर्णय लेने और इसे लागू करवाने को लेकर देश के कोल सेक्टर में आंदोलन का आगाज हुआ।

कोल इंडिया एवं अनुषांगिक कंपनियों सहित सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड के सभी क्षेत्रों में विरोध दिवस मनाया गया। कामगारों ने काल पट्टी लगा प्रदर्शन किया और गेट मीटिंग भी गई।

एचएमएस, बीएमएस, सीटू, एटक के संयुक्त मोर्चा के बैनर सीआईएल मुख्यालय, एमसीएल, एसईसीएल, एनसीएल, सीसीएल, बीसीसीएल, ईसीएल, सीएमपीडीआई, एनईसी में विरोध प्रदर्शन हुआ।

इंटक सहित कोल इंडिया नर्सेस एसोसिएशन, कोल इंडिया अभियंता संघ तथ कई और संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया।

आंदोलन के दूसरे चरण में 7 जनवरी को रांची में यूनियन का कन्वेंशन होगा। इसमें आगे के आंदोलन को लेकर रणनीति पर चर्चा की जाएगी। देखें अलग- अलग क्षेत्रों की विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें :

 

  • Website Designing