नई दिल्ली, 12 अगस्त। कोल इंडिया (CIL) और अनुषांगिक कंपनियों में कार्यरत नियमित तथा संविदा कर्मचारियों का वेतन खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में खोला जाएगा।

इसे भी पढ़ें : कोयला मंत्री का आयात कम करने पर जोर, इधर पहली तिमाही में 5.7 फीसदी बढ़ गया

सोमवार को कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक (कार्मिक एवं आईआर) विनय रंजन और निदेशक (वित्त) मुकेश अग्रवाल मुंबई स्थित एसबीआई के कॉरपोरेट कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के डीएमडी जीएस राणा और सीजीएम जे. मोहंती से मुलाकात की।

Click here to connect with as on WhatsApp Chhannel

इस दौरान कोल इंडिया के नियमित और संविदा कर्मचारियों के लिए भारत के सबसे बड़े बैंकिंग और वित्तीय सेवा संगठन एसबीआई के साथ कॉरपोरेट वेतन खाते खोलने की संभावना पर चर्चा की गई।

इसे भी पढ़ें : SCCL : नैनी कोल ब्लॉक के लिए 783 हेक्टेयर वाले जंगल का ओडिशा सरकार 10 दिनों में कर देगी सफाया

इन खातों में शून्य प्रीमियम के साथ व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवरेज शामिल होगा। इससे कामगारों को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी। वर्तमान में कोयला कामगारों का इस तरह का कोई वेतन खाता नहीं है।