CIL Head Office
CIL Head Office

नई दिल्ली, 08 जून। कोयला कामगार जेबीसीसीआई की पांचवीं बैठक की तारीख के ऐलान का इंतजार कर रहे थे, लेकिन सीआईएल प्रबंधन ने एपेक्स जेसीसी की बैठक तय कर दी। यह बैठक 17 जून को कोलकाता स्थित सीआईएल मुख्यालय में होगी।

इसे भी पढ़ें : JBCCI की 5वीं बैठक के पहले CIL के बेहतर वित्तीय नतीजे!, क्या जुलाई में होगी मीटिंग?

सीआईएल चेयरमैन की अध्यक्षता प्रमोद अग्रवाल की अध्यक्षता में होने वाली एपेक्स जेसीसी की बैठक में उत्पादन, उत्पादकता, डिस्पैच को लेकर प्रमुख रूप से चर्चा होगी। इसके अलावा बकाया वसूली की स्थिति, मशीनों की उपयोगिता आदि विषयों पर चर्चा होगी।

बैठक में सीआईएल के निदेशक कार्मिक, निदेशक वित्त, निदेशक मार्केटिंग, अनुषांगिक कंपनियों के सीएमडी तथा यूनियन नेता के. रेड्डी, नाथूलाल पांडेय, रमेंद्र कुमार, डीडी रामनंदन की भी उपस्थिति होगी।

इधर, कोयला कामगार जेबीसीसीआई की पांचवी बैठक का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है पांचवी बैठक में वेतन समझौते को लेकर बात आगे बढ़ेगी। 22 अप्रेल को चौथी हुई थी, इसमें पांचवीं बैठक जून में आयोजित किए जाने को लेकर सहमति बनी थी। बताया जा रहा है जेबीसीसीआई की बैठक इस माह नहीं होगी। जुलाई में इसका आयोजन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : यहां कोल क्राइसिस : कैप्टिव बिजली संयंत्रों को 39.74 फीसदी कम कोयला मिला, सीमेंट व स्पंज क्षेत्र को की जाने वाली आपूर्ति में भी कटौती

हालांकि एपेक्स जेसीसी की बैठक में जेबीसीसीआई की पांचवी बैठक को लेकर चर्चा हो सकती है। इधर, कोयला कामगारों के बीच चर्चा हो रही है कि एपेक्स जेसीसी के साथ ही जेबीसीसीआई की बैठक क्यों न कराई जाए।

सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunchपर Follow करें …

  • Website Designing