सिंगरौली, 09 अप्रेल। कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) प्रबंधन अपने कामगारों को उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने पर तोहफा देने जा रहा है।
प्रबंधन द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार एनसीएल में नियोजित 12 हजार 308 कर्मचारियों को मोबाइल हैंडसेट प्रदान किया जाएगा।
यहां बताना होगा कि एनसीएल ने खत्म हुए वित्तीय वर्ष 2021- 22 में 122.43 मिलियन टन कोयला उत्पादन का आंकड़ा दर्ज किया है।
कंपनी ने निर्धारित लक्ष्य 119 मिलियन टन के उत्पादन आंकड़े को वित्तीय वर्ष समाप्त होने के आठ दिनों पूर्व ही प्राप्त कर लिया था। इसी तरह कंपनी का कोल डिस्पैच 125.66 मिलियन टन रहा है।
सोशल मीडिया पर अपडेट्स के लिए Facebook (https://www.facebook.com/industrialpunch) एवं Twitter (https://twitter.com/IndustrialPunch) पर Follow करें …