नई दिल्ली, 21 नवम्बर। कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) ने 21 जून, 2024 को 10वें दौर के तहत वाणिज्यिक खनन (Commercial coal mining) के लिए कोयला खदानों की नीलामी शुरू की थी। बोलियों के मूल्यांकन के बाद 21 नवम्बर से नौ खदानों के लिए आगे की ई-नीलामी शुरू हुई है।

इसे भी पढ़ें : एसईसीएल चिरमिरी में ACB की दबिश, दो लोग रिश्वत लेते पकड़े गए

पहले दिन 5 कोयला खदानों को नीलामी के लिए रखा गया था। पांच कोयला खदानों में से एक पूरी तरह से खोजी गई कोयला खदान है जबकि 4 कोयला खदानें आंशिक रूप से खोजी गई कोयला खदानें हैं। इन 5 कोयला खदानों भंडार 2,630.77 मिलियन टन का है।

इसे भी पढ़ें : अच्छी पहल : दुर्घटनाओं के शिकार जानवरों का WCL करेगा पुनर्वास, पीपुल फॉर एनिमल्स के साथ MoU

इन कोयला खदानों के चालू होने 1106.91 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व प्राप्त होगा। ये खदानें 1800 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश आकर्षित करेंगी और ्16,224 लोगों को रोजगार प्रदान करेंगी।

देखें, कौन सी खदान किस कंपनी को मिली

  • Marwatola South (Madhya Pradesh) : Mineware Advisors Private Limited
  • New Patrapara South (Odisha) : NLC India Limited
  • Sarai East (South) (Madhya Pradesh) : ACC Limited
  • Gawa East (Jharkhand) : Shreeji Nuravi Coal Mining and Trading Pvt Ltd
  • Bartap (Odisha) : JSW Energy Utkal Limited
  • Website Designing