नई दिल्ली, 11 दिसम्बर (Industrial Punch Desk) : कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) द्वारा वाणिज्यिक कोयला खनन योजना (Commercial Coal Mining) के तहत अब तक 911.36 वर्ग किलोमीटर की भूमि नीलामी के माध्यम से आबंटित की गई है।
संसद में कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी ने बताया कि अब तक आठ राज्यों में स्थित 96 कोल ब्लॉक्स की नीलामी वाणिज्यिक कोयला खनन योजना के तहत की गई है।
कोल ब्लॉक्स प्राप्त करने वाली कंपनियों में निजी, सरकारी दोनों हैं। 96 कोल ब्लॉक्स के लिए 911.36 वर्ग किलोमीटर की भूमि नीलाम की गई है।
कोल ब्लॉक्स की संख्या और नीलाम की गई भूमि की मात्रा (वर्ग किलोमीटर) राज्यवार इस प्रकार है :
राज्य कोल ब्लॉक्स क्षेत्रफल
- छत्तीसगढ़ – 14 – 206.98
- झारखंड – 26 – 110.19
- ओडिशा – 18 – 156.83
- मध्यप्रदेश – 23 – 286.32
- महाराष्ट्र – 9 – 104.08
- प. बंगाल – 3 – 43.18
- असम – 2 – 2.86
- अरूणाचल प्रदेश – 1 – 0.92