नई दिल्ली, 22 नवम्बर। वाणिज्यिक खनन (Commercial Mining) के तहत 10वें दौर की चल रही ई-नीलामी में दूसरे दिन 2 कोयला ब्लॉकों की नीलामी हुई।
इसे भी पढ़ें : कमॅर्शियल कोल माइनिंग : 10वें दौर की नीलामी, पहले दिन ये 5 कोल ब्लॉक्स इन कंपनियों के हाथ लगे
इन 2 कोयला ब्लॉकों के लिए कुल भूगर्भीय भंडार 180.26 मिलियन टन (MT) है और पीक रेटेड क्षमता (पीआरसी) 2.10 MTPA है।
इन दो कोयला ब्लॉकों के चालू होने पर इन पीआरसी के आधार पर 339.06 करोड़ रुपए का वार्षिक राजस्व प्राप्त होगा। इन ब्लॉकों में 315.00 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश होगा और 2,839 लोगों को रोजगार मिलेगा।
यहां बताना होगा कि कोयला मंत्रालय (Ministry of Coal) ने 21 जून, 2024 को 10वें दौर के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी शुरू की थी। बोलियों के मूल्यांकन के बाद 21 नवम्बर से नौ खदानों के लिए आगे की ई-नीलामी शुरू हुई है। पहले दिन 5 कोयला खदानों को नीलामी के लिए रखा गया था।
इसे भी पढ़ें : एसईसीएल चिरमिरी में ACB की दबिश, दो लोग रिश्वत लेते पकड़े गए
देखें, कौन सी खदान किस कंपनी को मिली
- Bundu (Jharkhand) : S M Steels and Powver Limited
- Gare Palma IV-5 (Chhattisgarh) : Sarda Energy and Minerals Limited